धार्मिक धारावाहिक में होगी जूही की आवाज

0
596

जूही चावला जल्द ही आने वाले एक नए टीवी शो में अपनी आवाज देंगी। मिली जानकारी के अनुसार, जल्दी ही शुरु होने जा रहे धार्मिक धारावाहिक ‘शरणम-सफर’ एक विश्वास का में सूत्रधार के तौर पर जूही चावला का स्वर सुनाई देगा। इस शो में देश के अलग अलग धार्मिक स्थलों पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर जानकारी होगी।

जूही चावला पहली बार किसी सीरियल से जुड़ने जा रही हैं। इस शो के अलावा जूही चावला के बारे में खबर है कि वे अपने बिजनेस पार्टनर और कई फिल्मों में हीरो रहे शाहरुख खान की नई फिल्म में मेहमान भूमिका करेंगी। उनकी ये मेहमान भूमिका आनंद एल राय की फिल्म के लिए होगी।

हाल ही में जूही चावला को परदे पर शबाना आजमी के साथ फिल्म ‘चाक एंड डस्टर’ में देखा गया था, जिसमें वे एक स्कूल टीचर के रोल में थी। फिल्मों के अलावा जूही चावला ने पहले मोबाइल टावर से होने वाले खतरों को लेकर अभियान चलाया और कुछ दिनों पहले वे प्लास्टिक बैग को बैन करने की एक मुहिम का हिस्सा बनी थीं।