टाइगर जिंदा है के साथ रिलीज होगी ये फिल्म

0
637

क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को टक्कर देने के लिए एक फिल्म सामने आ गई है, जो 22 दिसंबर को ही रिलीज होगी, ये कोई हिंदी फिल्म नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार, ‘टाइगर जिंदा है’ के सामने 22 दिसंबर को बालीवुड की नहीं, बल्कि हालीवुड की फिल्म ‘जुमांजी-वेलकम टू द जंगल’ रिलीज होने जा रही है।

इस हालीवुड फिल्म के हीरो डेवेन जानसन हैं, जो डब्लू डब्लू एफ में द राक के नाम से जाने जाते हैं और प्रियंका चोपड़ा की पहली हालीवुड फिल्म बेवाच में हीरो रहे हैं। जुमांजी एक एडवेंचर फिल्म है, जिसका अब दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है। इसका पहला पार्ट 1995 में रिलीज हुआ था और बाक्स आफिस पर इसे बड़ी कामयाबी मिली थी। इसे भारत में अंग्रेजी के अलावा डब करके हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।

‘द राक’ के अलावा इस फिल्म में जैक ब्लैक, केविन हार्ट, कैरेन जिलियन, निक जोनास और बॉबी कैनावले की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं। इसका निर्देशन जेक कास्डन ने किया है।