साहिर बनने के लिए तैयार हैं जूनियर बच्चन

0
657

हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार साहिर लुधियानवी की जिंदगी पर बनने जा रही फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। ये फिल्म संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन कंपनी में बनने जा रही है और इस फिल्म में साहिर के साथ मशहूर शायरा अमृता प्रीतम के रिश्तों को आधार बनाया जाएगा।

इस फिल्म का निर्देशन जसमीत रीन कर रहे हैं, जिनकी ये पहली फिल्म है। फिल्म की तैयारियां शुरु हो गई हैं। जानकारी के अनुसार, अगले साल मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी और इसे अगले साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा। अमृता प्रीतम के रोल के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा के नाम की चर्चा थी, लेकिन प्रियंका ने रोल करने से मना कर दिया। माना जा रहा है कि ये रोल ऐश्वर्या राय को मिल सकता है। ऐसा हुआ, तो कई सालों के बाद बच्चन जोड़ी परदे पर लौटेगी।