कैलाश खेर को करना होगा भुगतान को इन्तजार

0
547

देहरादून। मशहूर बॉलीवुड गायक कैलाश खैर को केदारनाथ धाम पर बनाई गई टेलीफिल्म के बकाया भुगतान के लिए अभी और इन्तजार करना पड़ेगा। भुगतान से पहले उन्हें टेलीफिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों से एनओसी लाकर देनी होगी।

बॉलीवुड के गायक कैलाश खेर ने हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में केदारनाथ पुनर्निर्माण पर 11 घंटे की स्पेशल सीरीज बनाई थी। सूत्रों की माने तो गुरुवार को सचिवालय में खैर ने उत्तराखंड सचिवालय में सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि सभी फिल्मी हस्तियों से एनओसी के बाद ही उन्हें रकम दी जाएगी। खेर ने सचिवालय में पहले वित्त विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और इसके बाद सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग में उनसे मुलाकात की। लेकिन अब खेर को भुगतान के लिए लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि उन्हें इसके लिए एक दर्जन से ज्यादा मशहूर फिल्मी हस्तियों से एनओसी लेनी होगी। सभी फिल्मी शख्सियतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र के बाद ही खेर को बकाया 1.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
इस पूरे मामले पर अपर सचिव और डीजी सूचना पंकज पांडे ने कहा कि कैलाश खेर को विभाग की तरफ से सूचित कर दिया गया है कि बकाया राशि लेने के लिए उन सभी कलाकारों से पहले एनओसी लेनी होगी जो कि उस फिल्म में दिख रहे हैं। कैलाश खेर ने विभाग की शर्त पर सहमति जताते हुए तीन महीने का वक्त मांगा है। इस टेली-सीरियल में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, शान, सोनू निगम, सुरेश वाडकर, श्रेया घोषाल और अनूप जलोटा, अर्जीत सिंह आदि ने काम किया है। साथ ही अनुपम खेर और हेमा मालिनी जैसे अभिनेताओं का योगदान भी शामिल है। सूत्रों की माने तो सरकार सभी कलाकारों से इसलिए एनओसी की मांग कर रही है क्योंकि इस टेली-सीरियल को सरकार नेशनल चैनलों पर बतौर ऐड के रूप में चलाने की योजना बना रही है।