फिर सुर्खियों में आया कंगना और रितिक का विवाद

0
514

हाल ही में सुर्खियों में रहा कंगना और रितिक रोशन के बीच रिश्तों का विवाद एक बार फिर गरमा गया है और कंगना ने रितिक रोशन के साथ उनके पिता से भी माफी मांगने को कहा है।

कंगना का कहना है कि वे इस बात को कभी भूल नहीं पाती हैं कि कैसे उनके विश्वास को धोखे में रखकर एक रिश्ते के नाम पर उनके साथ धोखेबाजी की गई। कंगना का कहना है कि रितिक रोशन ने उनके द्वारा भेजे गए ईमेल्स को सार्वजनिक करके उनकी न सिर्फ छवि को धूमिल करने की कोशिश की थी, बल्कि उनको मानसिक रूप से आघात पहुंचाया था। कंगना का कहना है कि रितिक और उनके पिता ने दावा किया था कि उनके पास इस मामले के बहुत सारे राज हैं, जिनको वे खोल दें, तो हंगामा हो जाएगा। कंगना ने चुनौती देते हुए कहा कि वे अब इसके लिए तैयार हैं।

कंगना ने कहा कि रोशन पिता पुत्र उनसे सार्वजनिक रुप से माफी मांगे। सोशल मीडिया पर रितिक के लिए कंगना द्वारा सिली एक्स के कमेंट से शुरू हुआ ये विवाद कानूनी लड़ाई तक जा पंहुचा था, जिसमें कंगना द्वारा निजी रूप से कथित तौर पर रितिक को लिखे मेल्स को लीक किया गया था। रितिक का दावा था कि कंगना की ओर से उनकी मेल आई डी पर मेल नहीं किए गए। कहा गया कि किसी ने रितिक के नाम से फेक आई डी बनाई, जहां कंगना के मेल्स पहुंचे।

मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने इस मामले की जांच की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा, तो ये मामला शांत पड़ गया, लेकिन अब कंगना के नए बयान ने इस विवाद को फिर से हवा दे दी है। कंगना ने रितिक के साथ पहले काइट्स और फिर कृष 03 में साथ काम किया था। कंगना के नए बयानों को लेकर अभी तक रितिक रोशन या उनके पिता राकेश रोशन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन रितिक के वकीलों की टीम कंगना के इन बयानों पर नजर रख रही है।