कंगना की फिल्म सिमरन का नया गाना लांच

0
744

15 सितंबर को रिलीज होने जा रही हंसल मेहता की फिल्म सिमरन का नया गाना सिंगल रहने दे.. आज सोशल मीडिया पर लांच किया गया। इसे गायिका शलमाली खोलगड़े ने गाया है और सचिन-जिगर की जोड़ी ने संगीतबद्ध किया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया, जिसे अच्छा रेस्पांस मिला है।

टी सीरिज और हंसल मेहता द्वारा मिलकर बनाई गई इस फिल्म की कहानी अमेरिकन में रहने वाली सिमरन नाम की भारतीय लड़की की है, जो रिश्तों की मस्ती में डूबी हुई है। क्वीन के बाद इस फिल्म में कंगना के साथ मेहमान भूमिका में राजकुमार राव हैं। फिल्म के लेखक अपूर्वा साहनी को लेकर सिमरन विवादों में भी रही। अपूर्वा साहनी ने फिल्म में कंगना को सह लेखक का क्रेडिट देने का विरोध किया था, जिसे लेकर अपूर्वा और कंगना में आरोप-प्रत्यारोप भी हुए।

कंगना ने पहली बार हंसल मेहता की फिल्म में काम किया है, जो पूर्व में शाहिद, अलीगढ़ और दिल पे मत ले यार जैसी फिल्में बना चुके हैं। सिमरन के अलावा हंसल मेहता की एक और फिल्म बनकर तैयार है, जिसमें राजकुमार राव ने एक आतंकवादी का रोल किया है। ये फिल्म अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर फैले आतंकवाद को लेकर बनी है। सिमरन के बाद कंगना की नई फिल्म रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर है, जिसकी आधे से ज्यादा शूटिंग हो चुकी है और अगले साल अप्रैल में ये रिलीज होगी। इसके बाद कंगना ने खुद के निर्देशन में फिल्म बनाने का फैसला किया है।