शूटिंग के दौरान कंगना हुई घायल

0
604

कृष के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मणिकर्णिकाः क्वीन आफ झांसी’ में मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री कंगना रनावत एक स्टंट सीन की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं। चोट लगने के बाद उन्हें जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उल्लेखनीय हो कि कंगना रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर बन रही फिल्म में जो भी स्टंट हैं वो खुद कर रही हैं| उन्होंने बॉडी डबल के लिए मना कर दिया है। इसके पहले भी कंगना दो बार स्टंट शूट करते समय घायल हो चुकी हैं। पिछली बार एक स्टंट के दौरान उनके सिर पर चोट आई थी।a