बीकानेर आयीं अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल की यादों में खोयीं

0
919

बीकानेर, बॉलीवुड फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांकी की शूटिंग के सिलसिले में पिछले कई दिनों से बीकनेर में प्रवास कर रहीं बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने यहां बीकानेर राजघराने की पदमाकुमारी से शिष्टाचार मुलाकात कीं।

गौरतलब है कि राजघराने से जुड़ीं पदमाकुमारी वर्तमान में बीकानेर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रिंसेस सिद्धीकुमारी की माता है। पदमाकुमारी चूंकि हिमाचल प्रदेश की है वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत भी हिमाचल प्रदेश से ही आती है। लिहाजा मुलाकात के दौरान दोनों में हिमाचल प्रदेश से जुड़े संस्मरणों में खो गयीं। पदमाकुमारी ने कंगना को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया साथ ही साथ बैठकर फोटो भी खिंचवाए। इस फिल्म में डैनी, सोनू सूद भी रोल प्ले कर रहे हैं।