हैदराबाद में शूटिंग कर रही कंगना हुई घायल

0
579

झांसी की रानी, लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर बनने जा रही फिल्म की शूटिंग के दौरान हैदराबाद में तलवारबाजी की शूटिंग कर रही कंगना बुधवार को घायल हो गईं। तलवारबाजी का सीन करते हुए कंगना के सिर पर चोट लग गई और उनके सिर से खून निकलने लगा, उनको तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उनको 15 टांके आए हैं।

डॉक्टरों ने दो सप्ताह तक कंगना को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है, कंगना अभी अस्तपाल में ही भर्ती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कंगना को अस्पताल से छुट्टी के बारे में अगले दो-तीन दिनों में कोई फैसला लिया जाएगा। फिलहाल डॉक्टरों ने उनकी सेहत को बेहतर बताया है।

फिल्म की यूनिट के मुताबिक, कंगना को बताया गया था कि ये सीन खतरनाक हो सकता है और उनको बॉडी डबल इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई थी, लेकिन कंगना ने इससे मना कर दिया और खुद सीन करने के लिए तैयार हो गईं। फिल्म के निर्माता कमल जैन के मुताबिक, ‘कंगना जल्दी से जल्दी सेट पर लौटना चाहती हैं। हो सकता है कि अगले सप्ताह ही कंगना फिर से इस फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दें।’ इस फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे और सुरेश ओबेरॉय को हाल ही में टीम का हिस्सा बनाया गया है।

साउथ के डायरेक्टर कृष इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म के कटेंट को लेकर फिल्मकार केतन मेहता के साथ कंगना का विवाद भी चल रहा है।