सिमरन के किरदार को खुद के जैसा अल्हड़ मानती हैं कंगना

0
651

अपनी नई फिल्म ‘सिमरन’ के ट्रेलर लॉन्च समारोह में मीडिया से बात करते हुए कंगना ने इस किरदार को लेकर कहा कि सिमरन की जिंदगी मेरी अपनी जिंदगी की तरह अल्हड़पन से भरी हुई है, जिसकी वजह से न जाने कितने लोगों को परेशानी होती है, लेकिन सिमरन अपनी जिंदगी में मस्त है और मैं अपनी जिंदगी में मस्त रहती हूं।

कंगना ने कहा कि यही वजह है कि वे खुद को सिमरन जैसा ही महसूस करती हैं। कंगना ने हाल ही के विवादों को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन सिमरन के लेखन क्रेडिट को लेकर कंगना ने जरूर कहा कि इसे जरूरत से ज्यादा तूल दी गई। कंगना का कहना था कि जब जानबूझकर कोई मुद्दे की बात से भटककर पब्लिसिटी हासिल करने के लिए बातें करने लगता है, तो बेहतर है कि उस इंसान को अकेला छोड़ देना चाहिए।

उन्होंने सिमरन के लेखक अपूर्वा असरानी पर आरोप लगाया कि वे अपनी पब्लिसिटी के लिए मीडिया में जो कुछ कहते रहे, उसे लेकर कोई सफाई की जरूरत नहीं। चंडीगढ़ में एक लड़की का पीछा करने वाले राजनेता के बेटे के विवाद पर कंगना ने कहा कि ये दुर्भाग्य है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कंगना की इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है, जिनके साथ उनकी ये पहली फिल्म है और 15 सितम्बर को ये फिल्म रिलीज होने वाली है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनुज/सुप्रभा/श्रीराम