कांवड़ यात्रा संपन्न, गंगा घाटों पर लगा गंदगी का अंबार

0
690

हरिद्वार। पिछले एक पखवाड़े से हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा मंगलवार को सम्पन्न हो गई। इस कांवड़ यात्रा के दौरान जहां एक ओर गंगा घाटों पर एनजीटी के आदेशों की खुलकर धज्जियां उड़ी। वहीं, घाटों पर फैले कूड़े को उठाने में नगर निगम पूरी तरह नाकाम साबित हुआ। आलम ये है कि घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

इस कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगाजल भरने हरिद्वार पहुंचे। यहां से कांवड़िए गंगा तो ले गये लेकिन गंगा घाटों की साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखा। स्थानीय तीर्थ पुरोहित भी गंगा घाटों पर फैली इस गंदगी से काफी आहत हैं। उनका कहना है कि जो लोग यहां पर गंदगी फैला कर जाते हैं, वे यहां से पुण्य नहीं बल्कि पाप कमाते हैं। युवा तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित का कहना है कि अन्य तीर्थ स्थलों की तुलना में हरिद्वार की स्थिति बहुत ही अधिक दयनीय बन गई है। निगम भी व्यवस्थाएं सुधारने में फेल साबित हो रहा है। हरिद्वार के मेयर मनोज गर्ग का कहना है कि निगम अधिकारियों को 24 घंटे सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि कावड़ के बाद सफाई का एक महाभियान चलाया जाएगा। जिसके बाद पूरा शहर साफ होगा।