जल्द शुरु होने वाला है कपिल शर्मा का नया शो

1
775

कपिल शर्मा के चाहने वालों का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. कपिल हंसी के ठहाके, मस्ती और धमाल के साथ के बार फिर हाज़िर है। सोनी टीवी पर जल्द ही शुरु होने वाला कपिल शर्मा का नया शो, फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा। सूत्रों के मुताबिक ये एक गेम शो है।

2017 कपिल के लिए काफी बुरा रहा. सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा होने के बाद अच्छा खासा शो द कपिल शर्मा शो बंद हो गया।कपिल की फिल्म फिरंगी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई,जिसका असर कपिल की हेल्थ पर पड़ा। वो लंबे डिप्रेशन मे चले गए,लोगो ने बहुत उम्मीद की डॉ गुलाटी और कपिल की जोड़ी को फिर से एक साथ हो। लेकिन अफसोस ये हो न सका

अब कपिल शर्मा अपने दम पर शो लेकर आ रहें है। ट्रेलर में कपिल अकेले ही नज़र आ रहें है,जहां अक्सर दूसरों की खोचड़ी उड़ाने वाले कपिल अपने हालातों के पर ही चुटकी ले रहें है।

माना जा रहा कि शो 25 मार्च से शुरु होगा सुपर डांसर के ग्रैंड फिनाले के बाद। लोगों की ज़िदंगियों में हास्य का फ्लेवर डालने की कोशिश कितनी रंग लाती है इसका इंतज़ार सभी को है।