कपिल शर्मा की फिल्म में भी होगा आइटम सॉन्ग

0
652

 इन दिनों अपने कॉमेडी शो की उठापटक में उलझे कपिल शर्मा ने बतौर हीरो और निर्माता अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ की रिलीज तारीख 10 नवम्बर घोषित कर दी है। कपिल शर्मा की इस फिल्म को लेकर खबर मिल रही है कि इस फिल्म में कमर्शियल मसाले भरने के लिए एक आइटम सॉन्ग भी होगा, जिसमें अभिनेत्री मरियम जकारिया पर ये गाना फिल्माया जाएगा। मरियम जकारिया इससे पहले सैफ अली खान की फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में करीना कपूर के साथ दिल मेरा मुफ्त का.. गाने में नजर आई थीं।

इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘रावड़ी राठौड़’ में दुपट्टे में छिपाके… गाने में डांस किया था और इसके बाद फिल्म ‘बजाते रहो’ में उनका नागिन डांस चर्चित रहा था। बतौर नायिका उन्होंने इंद्र कुमार की फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में आफताब शिवदासानी के साथ काम किया था।

स्वीडन की रहने वाली मरियम जकारिया साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। कपिल शर्मा की फिल्म को लेकर बताया जाता है कि फिल्म की अस्सी प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है और आखिरी शेड्यूल होने वाला है। इस फिल्म में इशिता दत्ता कपिल शर्मा की हीरोइन है। इशिता दत्ता ने फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन की बड़ी बेटी का रोल किया था। वे अपने दौर की हीरोइन तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं।