अगले साल सगाई करेंगे कपिल शर्मा

0
728

24 नवंबर को अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ रिलीज करने जा रहे कपिल शर्मा ने एक और संकेत दिए हैं कि अगले साल वे अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ सगाई कर लेंगे। हाल ही में अपनी फिल्म फिरंगी के लिए कपिल शर्मा शिर्डी गए, तो भी गिन्नी उनके साथ थीं।

गिन्नी ने ही फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच किया था। कपिल शर्मा ने इस साल जब सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई को लेकर मीडिया में आए थे, तो उन्होंने गिन्नी के साथ अपने रिलेशनशिप की बात उजागर कर दी थी। इसके कुछ ही दिनों बाद जब कपिल शर्मा के कामेडी शो पर संकट के बादल मंडराने लगे थे, तो ये खबर भी आई थी कि कपिल का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया है और गिन्नी की शादी कहीं और होने जा रही है। तब ब्रेकअप की इस खबर पर न तो कपिल कुछ बोले और न ही गिन्नी ने कुछ कहा।

ये कहा जाता है कि कपिल अपने दोस्तों की तरह गिन्नी का इस्तेमाल भी अपनी सुविधा के मुताबिक करते हैं, इसलिए जब वे विवाद में आते हैं, तो गिन्नी के नाम से ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं।