रोबोट 2.0 को हिंदी में वितरित करेंगे करण जौहर

0
590

सुपर स्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘रोबोट 2.0’ का आडियो रिलीज समारोह पिछले दिनों दुबई में आयोजित हुआ, जिसमें इस फिल्म की टीम के अलावा करण जौहर खास मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इस फिल्म के समारोह में करण जौहर के शामिल होने के बाद से चर्चा तेज हो गई है कि तीन भाषाओं में बन रही इस फिल्म के हिंदी वर्शन की मार्केटिंग के अधिकार करण जौहर की कंपनी ने खरीदे हैं।

इस डील का ब्यौरा अभी नहीं मिला है, लेकिन करण जौहर की कंपनी के सूत्रों ने संकेत दिए है कि डील को सही वक्त पर सार्वजनिक किया जाएगा। बाहुबली की दोनों कड़ियों के साथ जुड़कर करण जौहर की कंपनी ने साउथ की फिल्मो के हिंदी वर्शन के अधिकार खरीदने का काम शुरु किया है।

सूत्र बता रहे हैं कि ‘बाहुबली की दोनों कड़ियों के बाद प्रबास की अगली फिल्म साहो को भी हिंदी भाषी राज्यों में करण जौहर की कंपनी ही वितरित करेगी। ‘साहो’ तेलुगू और हिंदी में साथ बन रही है, जिसमे प्रबास के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी होगी और साथ में जैकी श्राफ, चंकी पांडे और नील नितिन मुकेश भी काम कर रहे हैं।