करण जौहर फिर से परदे पर डबल रोल में

0
590

हाल ही में दर्शकों ने वरुण धवन को जुड़वां 2 में डबल रोल में देखा और उनको काफी पसंद किया। कुछ दिनों बाद परदे पर करण जौहर डबल रोल में नजर आएंगे। अनुराग कश्यप द्वारा रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘बांबे वैलवेट’ में विलेन का रोल करने वाले करण जौहर ने पहले तौबा की थी कि अब वे कभी परदे पर नहीं नजर आएंगे। अब उन्होंने इस कसम को तोड़ दिया है।

खबर मिली है कि वाशु भगनानी द्वारा बनाई जा रही फिल्म’ क्रेजी हम’ में करण जौहर की मेहमान भूमिका होगी और वो भी डबल रोल में। डेविड धवन की ‘जुड़वां 2’ में सलमान खान मेहमान भूमिका में नजर आए और उनके भी डबल रोल थे। ‘क्रेजी हम’ में दिलजीत दोशांज के साथ सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी है। करण जौहर के अलावा सलमान खान और आदित्य राय कपूर भी इस फिल्म में मेहमान रोल कर रहे हैं।

इस फिल्म के निर्माण से विजक्राफ्ट कंपनी जुड़ी है, जो हर साल आईफा का आयोजन करती है। इस साल न्यूयार्क में हुए आईफा समारोह के दौरान ही इस फिल्म की शूटिंग शुरु हुई और वहीं फिल्म का मेजर शेड्यूल किया गया। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और फिल्म को फरवरी या मार्च में रिलीज किया जाएगा।