करण जौहर की नई फिल्म ड्राइव का पोस्टर जारी

0
635

सुशांत सिंह राजपूत और जैक्लीन फर्नांडिज की जोड़ी को लेकर करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन में बनने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म ड्राइव का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं और फिल्म को अगले साल होली के मौके पर रिलीज किए जाने की योजना है। इस फिल्म में फाक्स स्टूडियो करण जौहर का पार्टनर के तौर पर जुड़ा हुआ है।

सुशांत सिंह और जैक्लीन पहली बार धर्मा प्रोडक्शन के साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। निर्देशक तरुण मनसुखानी इससे पहले अभिषेक बच्चन, जान अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा की टीम वाली फिल्म दोस्ताना का निर्देशन कर चुक हैं। सुशांत सिंह राजपूत, जिनकी हाल ही में आई फिल्म राब्ता बाक्स आफिस पर नाकाम साबित हुई थी, इन दिनों अमेरिका में नासा गए हुए हैं, जहां वे अपनी नई फिल्म चंदा मामा दूर के के लिए ट्रेनिंग करेंगे। इस फिल्म में सुशांत सिंह एक अंतरिक्ष यात्री का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म को संजय पूर्ण सिंह चौहान निर्देशित करेंगे। ये फिल्म अगले साल अक्तूबर में रिलीज की जाएगी।