काशीपुर मवेशियों के साथ तीन पशु तस्करों को आई टी आई थाने की पुलिस ने घर दबोचा

0
974

काशीपुर मवेशियों के साथ तीन पशु तस्करों को आई टी आई थाने की पुलिस ने घर दबोचा है। पुलिस को शनिवार देर रात ट्रक से वध के लिए पशु लाए जाने की सूचना मिली। इसके बाद आइटीआइ पुलिस सक्रिय हो गई और बाजपुर रोड स्थित बहल्ला नदी के पास पहुंच गई। रविवार सुबह करीब पौने चार बजे काशीपुर से सुल्तानपुरपट्टी की ओर आ रहे ट्रक संख्या एचआर 55 एच 6124 को रोक कर तलाशी ली तो इसमें 22 बड़े बैल पकड़े गए।

visual_0003

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पशुओं से भरे ट्रक को थाने ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने पशुओं को पंजाब के जिला संगरूर से स्वार, रामपुर ले जाने की बात कुबूली। पकड़े गए आरोपियों में ग्राम टांडा बादली, थाना टांडा, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी ताहिर पुत्र अमजद, ग्राम संभालेडा, थाना मीरापुर, जिला मुजफ्फरनगर निवासी शहजाद पुत्र अमजद और इसी गांव के रिजवान पुत्र सलामतुल्ला है। ट्रक से बैल उतारते समय से एक बैल थाने की बाउंड्री की छलांग लगाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पशु पकड़ने वाले टीम में आइटीआइ थाना प्रभारी नरेश चौहान, उपनिरीक्षक जसवीर सिंह चौहान सहित पुलिस कर्मी थे। पशुओं को गोशाला में भेजा जाएगा। इस उपलब्धि पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने पुलिस टीम को 15 सौ रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

आरोपी ताहिर का कहना था कि वह स्वार, रामपुर के एक व्यक्ति का करीब एक माह से ट्रक चला रहे हैं। उन्हीं के कहने पर पंजाब से पशु लाते हैं। यह दूसरी बार ट्रक में पशुओं को लाया था।