डकैती का खुलासा न होने पर मौन धरना-प्रदर्शन

0
621

मानव विहार,काशीपुर में प्रॉपर्टी डीलर सुमित जैन के घर करीब एक सप्ताह पूर्व हुई डकैती की वारदात का खुलासा न होने पर व्यापारी भड़क उठे। उन्होंने एएसपी कार्यालय में मौन धरना-प्रदर्शन कर रोष जताया। साथ ही घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर घटना का खुलासा नहीं किया गया तो वह अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

व्यापारियों ने 23 जून को एएसपी जगदीश चंद्र से मिलकर मानव विहार कालोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुमित जैन के घर में 19 जून की रात हुई डकैती की घटना का खुलासा करने की मांग की थी। ज्ञात हो इस वारदात में हथियारबंद करीब आधा दर्जन बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर धावा बोल उन्हें तथा उनकी मां सुधा को बुरी तरह xघायल कर दिया था। इसके बाद बदमाश कीमती जेवरात लूट ले गए थे। व्यापारियों ने एएसपी को वारदात का खुलासा करने के लिए 28 जून तक की मोहलत दी थी।

डकैती का नौ दिन बाद भी खुलासा न होने पर व्यापारी व कालोनीवासी पीडि़त सुमित जैन के साथ बुधवार को एएसपी कार्यालय पर एकत्र हुए। वहां उन्होंने मौन धरना प्रदर्शन कर रोष जताया। साथ ही घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की। चेतावनी दी कि एक सप्ताह में घटना का खुलासा नहीं किया तो बेमियादी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह ने व्यापारियों को समझा-बुझाकर धरने से उठाया। साथ ही डकैती का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया।