काशीपुर के सलाउद्दीन हत्याकांड का खुलासा

0
729
काशीपुर, अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का विरोध करने पर पांच युवकों ने सलाउद्दीन की हत्या कर दी। पहले गोली मार कर घायल किया और फिर पत्थरों से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। जी हां, अपराधिक घटनाओं का गढ बन चुके जनपद उधमसिंह नगर के काशीपुर में हुई दो दिन पूर्व सलाऊद्दीन की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने की चौंकाने वाले सबूत पेश किये। कोतवाली में एएसपी जगदीश चन्द्र ने बताया कि सलाउद्दीन का किन्नरों के साथ काफी मेल मिलाप था, जिसके चलते उसके कुछ लोगों से सम्बन्ध भी हो गये थे।
वहीं हत्या वाली रात उन्ही में से एक युवक ने फोन करके सलाउद्दीन को बुलाया था, जिसपर पांच लोगों ने अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का दबाव सलाउद्दीन पर डाला, जिसका विरोध करने के दौरान पहले गोली मार कर घायल कर दिया बाद में पत्थरों से कुचल कर सलाउद्दीन की हत्या कर सबूतों को मिटा दिया था। मगर पुलिस ने पुरे मामले की जांच में फुर्ती दिखाई और दो दिन में ही खुलासा करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से जिन्दा कारतूस और एक तमन्चा बरामद किया गया है, जिनमें से एक युवक पर पहले से ही हत्या के साथ ही कई संगीन मुकदमें भी दर्ज है।