चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में काशीपुर पुलिस नाकाम

0
612

काशीपुर-  काशीपुर शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर आए दिन कहीं न कहीं अपना हाथ साफ करने में कामयाब हो रहे हैं। चोरों ने बीती रात पुलिस को चुनौती देते हुए एक दुकान के शटर का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपयों से अधिक की नगदी चोरी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची आईटीआई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शहर में बढ़ रहीं चोरी की वारदातों तथा पूर्व में हुईं चोरियों का खुलासा न होने से लोगों में पुलिस के प्रति खासी नाराजगी है।

बता दें कि मोहल्ला पक्काकोट निवासी मोहित सिंह सिद्दू बाजपुर रोड स्थित द्रोणासागर के सामने वेलनेस के नाम से ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का केंद्र चलाते हैं। रोजाना की भांति मोहित बीती रात करीब आठ बजे इंस्टीट्यूट को बंद कर घर चले गए। आज सुबह जब वह इंस्टीट्यूट खोलने के लिए पहुंचे तो शटर के ताले टूटे देख उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। मोहित ने देखा कि इंस्टीट्यूट के चैनल, ऑफिस की दराज और सेंटर दफ्तर के ताले टूटे पड़े थे। मोहित ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मोहित से चोरी गए सामान की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को बताया कि ऑफिस की दराज में रखी करीब ढाई लाख से अधिक रुपये की नगदी चोरी चली गई है। पुलिस ने इंस्टीट्यूट और पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। शहर में बढ़ रहीं चोरी की वारदातों तथा पूर्व में हुईं चोरियों का खुलासा न होने से लोगों में पुलिस के प्रति खासी नाराजगी है।