मंगोलिया में अपने पंच का ज़ोर दिखाऐंगी काशीपुर की बेटी प्रियंका

0
719

मंगोलिया में 20 से 26 जून तक होने वाले उलानबातार कप आमंत्रण टूर्नामेट में अपने पंच का लोहा मनवाने के लिए काशीपुर की बॉक्सर प्रियंका चौधरी ने कमर कस ली है। इसके लिए वह दिनरात मेहनत कर रही है। टूर्नामेट में हिस्सा लेने के लिए 10 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। इसकी अगुआई कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक विजेता मुककेबाज एल देवेंद्र सिंह करेंगे।

देश और दुनिया में अपने पंच का लोहा मनवा चुकी आर्यनगर काशीपुर निवासी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी व अंतरराष्ट्रीय एथलीट विजय चौधरी की बेटी प्रियंका चौधरी ने मंगोलिया में होने वाले उलानबातार कप के लिए तैयार हैं। प्रियंका ने 2004, 05, 06 और 2007 में लगातार चार बार सीनियर नेशनल में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का ही नहीं देश का भी मान बढ़ाया है। उनके हर पंच पर मेडल बरसते हैं। प्रियंका का नाम दुनिया की टॉप बॉक्सरों में लिया जाता है। उन्होंने अपने नाम को अपने प्रदर्शन से साबित भी किया है। इसी प्रदर्शन को एक बार फिर साबित करने के लिए प्रियंका मंगोलिया में आयोजित होने वाले टूर्नामेट में उतरेंगी। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं। 10 सदस्यीय टीम में पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता एमसी मैरिकॉम, दो बार के किंग कप चैंपियन श्याम कुमार को भी शामिल किया गया है।