काशीपुरः मर्दानियों ने पकडी कच्ची शराब कारोबारियों को पुलिस के हवाले किया

0
777

काशीपुर। शराब की दुकान खोलने को लेकर मर्दानियों ने एक बार फिर हंगामा बरपाया। यहां सिर्फ विरोध ही नहीं किया बल्कि कच्ची शराब बेचने वालों को भी रंगे हाथों पुलिस के हवाले किया और कच्ची शराब का जखीरा तक पकडा दिया, जो सिधे तौर पर पुलिस की मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है। वहीं पुलिस कच्ची शराब कारोबारियों को बचाते नजर आ रही थी।

हाईवे से शराब की दुकानें हटाकर कारोबारियों ने जिस मोहल्ले में दुकान खोली, वहीं विरोध होने लगा है। काशीपुर में जैसे ही एक दुकान खोली गई, विरोध में लोग हाथों में डंडे लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस पर शराब कारोबारी को दुकान बंद करने में भी भलाई नजर आई।

मामला ग्राम सभा हेमपुर स्माइल स्थित बंगाली कालोनी में आइजीएल कंपनी रोड पर शराब की दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं सहित लोग हाथों में डंडे लेकर सड़क पर उतर आए। जैसे ही शराब कारोबारी ने दुकान खोली लोगों ने विरोध जताया। साथ ही जमकर हंगामा काटा।

लोगों के विरोध बढ़ते देख शराब कारोबारी दुकान बंद कर चलता बना। लोगों का कहना है कि आए दिन यहां शराब कारोबारी और शराब पीने वाले लोग उपद्रव करते हैं। साथ ही गाली-गलौच कर मारपीट करके माहौल खराब करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात भी शराब कारोबारी ने बच्चों के साथ मारपीट की थी। बीच-बचाव में आए एक युवक का सिर भी फूट गया।

शराब की दुकान हटाने के संबंध में लोग एसडीएम से भी मिल चुके हैं। उन्होंने शराब की दुकान हटाने के साथ ही मीट और कच्ची शराब बंद करने की भी मांग की। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच थी। वहीं महिलाओं ने कई धरों में पुलिस के साथ कच्ची शराब बरामद की और बेचने वालों को पुलिस को सोंपा।