दो बजे रवाना होगी देहरादून काठगोदाम

0
840

देहरादून, कोहरे और निर्माण कार्य के चलते लंबी दूरी से देहरादून आने वाली आधा दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब पर पहुंची।

देहरादून लिंक एक्सप्रेस लेट होने के कारण देहरादून काठगोदाम इसके समय में बदलाव किया गया है, 22:55 पर खुलती है, लेकिन अब तीन घंटे देरी यानी 20 नवम्बर को दो बजे रवाना होगी। स्टेशन उपाधीक्षक सिताराम का कहना है कि बाहर से गाड़ियां कोहरे व निर्माण के चलते देरी से दून पहुंच रही है। लेकिन यहां से खुलने वाली गाड़ियों को समय से रवाना किया जा रहा है।

लिंक एक्सप्रेस को विलंब होने के चलते काठकोदाम के समय में बदलाव किया गया है।