चार सितम्बर से शुरू होगी ‘केदारनाथ’की शूटिंग, सुशांत सिंह और सारा खान पहुंचे उत्तराखंड

0
665

सैफ अली और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिये उत्तराखंड पहुच गई है। काई पोछे, ऱाॅक आॅन और फितूर जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक अभिषेक कपूर के निर्देशन औऱ एकता कपूर के बैनर तले बनने वाली फिल्म केदारनाथ के पहवे शेड्यूल की शूटिंग 4 सितंबर से उत्तराखंड में शुरू होने जा रहा है। सारा अली खान के साथ उनकी इस पहली फिल्म के हीरो सुशांत सिंह राजपूत हैं।

फिल्म की स्टार कास्ट सीतापुर के शिवालिक होटल में रुके हैं। इस फिल्म युनिट में करीब 250 लोग हैं औऱ 4 सितंबर से त्रिगुजी नारायण में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

trijuginarayan

इस फिवल्म के लाइन प्रड्यूसर अनिल मेहता जो खुद भी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से हैं न्यूजपोस्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि केदारनाथ आपदा पर बनी इस फिल्म की शूटिंग लगभग एक महीना गढ़वाल की हसीन वादियों में की जायेगी। गौरीकुंड, त्रिगुजीनारायण, सोनप्रयाग, गौरीकुंड औऱ चोपटा में फिल्म को शूट किया जायेगा।

‘केदारनाथ’ के निर्माण में बालाजी के साथ करीअर्ज एंटरटेनमेंट और टी सीरीज भी जुड़ गए हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तारखंड के बाद मुंबई, हैदराबाद और अमेरिका में लगातार होती रहेगी और अगले साल मई-जून में इसे रिलीज किया जाएगा। 

अनिल ने बताया कि जून के महीने में हमने यहां रेक्की किया था। हमारी निरंतर कोशिश रहती है कि उत्तराखंड को फिल्मकारों के लिये शूटिंग की एक मुफीद लोकेशन की तरह पेश किया जाये।अभी कुछ और प्राॅजेक्टस को भी उत्तराखंड लाने की बात चल रही है। इससे पहले अनिल जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘सर्व मंगल सावधान’ की शूटिंग के सिलसिले में ऋषिकेश आ चुके हैं।

गौरतलब है कि सारा अली खान की यह पहली फिल्म है और इस पिल्म की कहानी 2013 में आई केदारनाथ आपदा पर आधारित है। इस आपदा में गढ़ावल में भारी मात्रा में जान-माल का नुकसान हुआ था।