भैयादूज को बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट

0
840

रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर 21 अक्टूबर को विधि-विधान पूर्वक बंद कर दिए जाएंगे। जबकि द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम व तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि विजयादशमी पर्व पर घोषित की जाएगी। इन तीनों धामों के कपाट बंद करने के लिए बद्री-केदार मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा होती है, जबकि धाम के कपाट भैयादूज पर बंद होने की पौराणिक परंपरा है। इसके साथ ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि की आधिकारिक घोषणा भी 30 सितम्बर को विजयदशमी पर्व पर की जाएगी।
बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि भगवान मद्महेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ व तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तय होगी।