बाबा केदार धाम में 3 मई को कैसा रहेगा मौसम

0
739

पीएम नरेंद्र मोदी 3 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय उत्तराखंड में मौजूद रहेंगे। अभी केदारनाथ में मौसम ने करवट बदली है और बाबा केदार धाम में हिमपात हो रहा है।लेकिन कपाट खुलने के दौरान मौसम कैसा हो सकता है आइये बताते हैं।

बाबा केदार के कपाट 3 मई, यानी कल खुलने वाले हैं और पीएम मोदी भी इस दौरान केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार इस दिन मौसम में परिर्वतन की संभावनाएं हैं।मौसम विभाग के अनुसार 3 मई को केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी नहीं होगी लेकिन बादल जरुर छाएं रहेंगे।

मुहूर्त के मुताबिक केदारनाथ के कपाट खुलने का समय सुबह 8 बजकर 50 मिनट पहले से निर्धारित है। इस दौरान अच्छी खबर यह है कि 11 बजे से पहले आसमान में बादल तो होंगे लेकिन बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं हैं।

लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान है। केदारनाथ धाम में 3 मई को तापमान अधिकतम 2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माईनस 2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।