खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत

0
857

गोपेश्वर। चमोली के जिलाधिकारी अशीष जोशी ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर के प्राथमिक विद्यालय कुंड में स्कूली बच्चों को खसरा-रूबेला टीका लगवाकर अभियान की शुरुआत की।
सोमवार को प्रावि कुंड में पंजीकृत सभी 30 बच्चों का टीकाकरण किया गया। एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले में 9 माह से 15 साल तक के 97,474 बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं से टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग की अपील की है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की सभी टीमों को अभियान के दौरान 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण करने को कहा, ताकि बच्चों को खसरा रूबेला जैसी घातक बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मंयक बडोला ने बताया कि मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाया जायेगा। जिले में 97,474 बच्चों को खसरा रूबेला टीकाकरण हेतु लक्ष्य निर्धारित है। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मंयक बडोला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक खंडुरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।