गांव में निकला 8 फीट लंबा किंग कोबरा

0
859

पिथौरागढ़ के गांव आमबाग में मंडी समिति में किंग कोबरा दिखने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आठ फिट लंबे किंग कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

king_cobra

गुरुवार को सायं पांच बजे आमबाग मंडी समिति में संजय अग्रवाल के गोदाम में सांप निकलने से कार्य कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के सांप पकड़ने में माहिर कर्मी विजय वेंशन ने सांप को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि सांप ब्लैक कोबरा है। यह बहुत ही खतरनाक तथा जहरीला होता है। विजय अब तक 150 से अधिक सांप पकड़ चुके हैं। विजय ने बताया कि उन्होंने सांप पकड़ने की कला डिस्कवरी चैनल को देखकर सीखी है।