किट्टी प्रकरण: आरोपी सविंदर ने कोर्ट में किया सरेंडर

0
760

किट्टी की करीब 60 करेाड़ रुपये लेकर फरार किट्टी संचालक सविन्दर ने बुधवार को जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने सविंदर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में आरोपी के सरेंडर करने से शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस भाजपा नेत्री व सविंदर की पत्नि को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


नगर कोतवाली प्रभारी चन्द्रभान ने बताया कि किट्टी प्रकरण के बाद फरार सविंदर की लगातार तलाश जारी थी। आरोपी की तलाश के लिए एसआईटी भी जांच कर रही थी। यही कारण है कि आरोपी ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। वहीं, पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अर्जी देगी।
विदित हो कि चर्चित किट्टी प्रकरण में सविंदर व उसकी पत्नि गुरुप्रीत ने हजारों महिलाओं के करोड़ों रुपये ठग लिए थे। किट्टी के नाम पर लोगों के करोड़ों लुटने वाले सविंदर के वकील वीरेन्द्र प्रताप सिंह व रिशु मेहरा ने बताया कि सविंदर ने बुधवार को जिला न्यायालय में आत्म समर्पण किया है। उन्होंने कहा कि सविंदर को इस मामले में झूठा फंसाया गया है।