युवाओं को केएमवीएन दे रहा रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण

0
768

पिथौरागढ़। कनालीछीना विकासखण्ड के अधिक युवाओं को केएमवीएन की ओर से आयोजित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के दौरान राम गंगा में रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह है।

केएमवीएन के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया कि बीएडीपी योजना के तहत कनालीछीना के युवाओं को रिवर राफ्टिंग के गुण सिखाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को आपदा प्रबंधन की भी जानकारी दी जा रही है जो भविष्य में आने वाली किसी भी बड़ी आपदा से निपटने में सहायक होगा। उन्होंने बताया कि केएमवीएन मुवानी महोत्सव समिति के आग्रह पर युवाओं को रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दे रहा है। उन्होंने बताया कि रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को हिमालय बचाओ अभियान के तहत वृह्द स्तर पर स्वच्छता अभियान से भी जोड़ा जाएगा।