फोन पर परेशान करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोईना मित्रा की शिकायत दर्ज

0
552

किसी भी तरह से कलाकारों का मोबाइल नंबर हासिल करने वाले अक्सर सेलिब्रिटिज को परेशान करना शुरू कर देते हैं। अतीत में इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं और एक नया केस सामने आया है। सुभाष घई की कंपनी में बनी फिल्म ‘अपना सपना मनी मनी’ सहित बालीवुड की कई फिल्मों में ग्लैमरस रोल करने वाली अभिनेत्री कोईना मित्रा ने मुंबई के अंधेरी में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि एक अनजाना व्यक्ति फोन पर उनको परेशान कर रहा है।

शिकायत में कहा गया है कि पिछले एक सप्ताह से उनको फोन पर परेशान किया जा रहा है। फोन करने वाला कभी उनको अपने साथ डिनर पर ले जाने की दावत देता है, तो कभी उनको भद्दी भद्दी गालियां देकर तरह तरह की धमकी दी जाती हैं। शिकायत में कहा गया है कि फोन पर उनके साथ भद्दी बातें भी की जाती हैं, जिनमें प्रलोभन होता है। पुलिस ने भारतीय दंड की धारा 509 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है। कोईना मित्रा ने अपने कैरिअर के दौरान संजय गुप्ता निर्देशित मुसाफिर, साजिद खान की ‘हे बेबी’, फरदीन खान के साथ ‘एक खिलाड़ी, एक हसीना’ और अजय देवगन के साथ ‘इंसान’ (मेहमान भूमिका) में काम किया।