इको फ्रेंडली का संदेश दे रही कोमल सुखीजा

    0
    574

    कनखल निवासी कोमल सुखीजा भगवान गणेश की प्रतिमाओं को कागज व गत्ते से तैयार कर इको फ्रेंडली का संदेश दे रही है। कोमल सुखीजा अपने हाथों से प्राकृतिक रंगों से तैयार गणेश प्रतिमाओं को बनाकर लोगों को इको फ्रेंडली के प्रति जनजागरूक कर रही है। पिछले कई वर्षो से हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी व कागज की भव्य प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं।

    कोमल सुखीजा ने बताया कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े पैमाने पर मां गंगा में किया जाता है, ऐसे में हमें गंगा के प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इको फ्रेंडली प्रतिमाओं का विसर्जन गंगा में करना चाहिए। जिससे गंगा में किसी भी प्रकार का प्रदूषण ना होको स्वच्छ निर्मल रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।
    वहीं, भाजपा मण्डल महामंत्री दीपकनाथ गोस्वामी ने कहा कि प्लास्टर आॅफ पेरिस की प्रतिमाओं की जगह इको फ्रेंडली मूर्ति का विसर्जन किया जाए। उन्होंने कहा कि कई कारीगर मूर्ति को बनाने के लिए केमिकल एवं ऐसे पदार्थो का इस्तेमाल करते हैं, जिससे गंगा के प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि गंगा के प्रदूषण को समाप्त करने में सभी की सहभागिता जरूरी है।