राहुल बिना सलाहाकार के बयान दें तो छोड़ दूंगा राजनीतिः कोश्यारी

0
723

(नैनीताल) पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि राहुल गांधी किसी तात्कालिक विषय पर बिना सलाहकार के वक्तव्य दें तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
मंगलवार को कोश्यारी नैनीताल क्लब में मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि राहुल को अध्यक्ष बनाना कांग्रेस का आंतरिक मामला है। लेकिन, उनका ज्ञान सब जानते हैं। वे बिना सलाहाकार के एक बयान तक नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि किसी भी मौजूदा मुद्दे पर राहुल अगर बिना सलाहाकार के व्यतव्य दें तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। उन्होंने गुजरात में पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के 22 साल के राज में गुजरात ने अभूतपूर्व तरक्की की है। पूर्व सीएम हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव में दो सीटों से हारने के बाद रावत गैरसैंण सत्र पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पलायन आयोग का गठन कर दिया है। अगले दो साल में इसका परिणाम दिखाई देगा। पहाड़ में कुटीर उद्योग, उद्यानिकी, फ्लोरीकल्चर से पलायन रोका जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता दयाकिशन पोखरिया, मनोज जोशी, नवीन भट्ट, हरीश राणा, आनंद बिष्ट आदि मौजूद रहे।