राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद दून में

0
793

एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी राम नाथ कोविंद सोमवार को देहरादून पहुंचे। कोविंद सुबह 10.30 बजे जौली ग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे। जहां उनका मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया। उनके साथ भाजपा मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख अनिल बलूनी भी हैं। इसके बाद जॉलीग्रांट से वे सड़क मार्ग से देहरादून के लिये रवाना हुए और डोईवाला में भी उनका स्वागत हुआ।

कोविंद इसके बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। यहां उन्होने उत्तराखंड के सभी भाजपा सांसदों व विधायकों से भेंट व वार्ता की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भाटी ने कोविंद के देहरादून आगमन पर हर्ष व्यक्त किया है। गौरतलब है कि जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिये कोविंद एनडीए के उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला यूपीए की उम्मीदवार और पूर्व लोक सभा स्पीकर मीरा कुमार से है।