अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड की कुहू गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी ने ग्रीस में चल रहे ग्रीस ओपन बैडमिनटन प्रतियोगिता के मिक्सड डबल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।सेमी फ़ाइनल में कुहू और रोहन की जोड़ी का सामना स्वीडन की जोड़ी कार्ल हड़बक्का और टिल्डा के साथ हुआ।स्वीडन की इस जोड़ी को हराकर कूहु और रोहन की जोड़ी ने फाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया है।फाईनल में पहुंचने के साथ ही कुहू ने एक पदक को देश के लिये पक्का कर लिया है।सेमीफाईनल मैच कूहु गर्ग ने 21-11-21-14 से जीता।
शनिवार को खेले गये मुकाबले में कुहु ने अपने पार्टनर रोहन कपूर के साथ क्वॉर्टर फ़ाइनल में ग्रीस के पंगीयोतिस व एलेनी चरिसटोडोलस की जोड़ी को 21-13,21-12 हराकर सेमी फ़ाइनल में स्थान बनाया था।
प्री क्वॉर्टर में कुहू की जोड़ी ने ग्रीस की जोड़ी ने कोंस्टंटिनोस व अथनसोपोलस की जोड़ी को आसानी से २१-५,२१-९ से हराया।फ़ाइनल मैं कुहू की जोड़ी का सामना तुर्की और भारतीय जोड़ी के विजेता से होगा।यह एक इंटरनेशनल सीरिज है जो बैंडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के अंर्तगत आता है।
आपको बतादें कि कूहु गर्ग का यह तीसरा अंर्तराष्ट्रीय स्तर का मैडल हैं।इस चैंपियनशीप का फाईनल मैच रविवार को खेला जाएगा। आगे आने वाले फाईनल के लिए कूहु गर्ग को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।