कुमाऊं रेजिमेंट करेगा ड्रिल व बैंड शो का आयोजन

0
640

उप जिलाधिकारी रोहित मीणा ने बताया कि 12 अगस्त को 31वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में कुमाऊं रेजिमेंट द्वारा एक ड्रिल व बैण्ड शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारतीय सेना द्वारा देश की सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों एवं सैन्य बल प्रदर्शन की जानकारियां दिए जाने के साथ ही युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए जागरूक किया जाएगा। मीणा ने बताया कि कुमाऊं रेजिमेंट की बैण्ड शो में 16 व्यक्तियों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा।

वहीं जिला क्रीडा अधिकारी ने बताया कि देश की आजादी के पर्व के मौके पर 14 अगस्त को प्रातः 07 बजे सेस्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में 05 किमी क्रॉस कन्ट्री दौड़ आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस रेस में 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिका एवं पुरुष व महिला प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।