कुमाऊं विश्वविद्यालय देगा अजीत डोभाल को मानद अपाधि

0
713

कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय समिति ने निर्णय लिया है कि डोभाल को आगामी मार्च में होने वाले दीक्षांत समारोह में ही उपाधि से नवाजा जाएगा।

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि से नवाजने का फैसला गुरुवार को हुई बैठक में लिया। विवि कार्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद अब आगामी दीक्षांत समारोह में अजीत डोभाल को उपाधि से नवाजा जाएगा। हालांकि इस उपाधि को देने की तिथि अभी तय नहीं हुई है।

कुमाऊं विश्वविधालय के कुलपति डीके नौरियाल का कहना है कि वो आने वाले वर्षों में प्रदेश के उन सभी सपूतों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने देश के लिए अच्छा काम किया है। उन्होंने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री के सचिव आइएएस भाष्कर खुल्बे और फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को भी बुलाया जाएगा।