केविएस में अब छात्र ही नहीें स्कूलों को भी मिलेंगे नंबर

    0
    534

    देहरादून। स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को तो अंक हमेशा से ही मिलते आए हैं लेकिन अब स्कूलों को भी उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक प्रदान किए जाएंगे। खास बात यह कि उनके प्रदर्शन के आधार पर ही उनकी रैंकिंग भी तय की जाएगी। सात मानकों के आधार पर केविएस के स्कूलों को चार श्रेणियों में ग्रेडिंग प्रदान की जाएगी।

    स्कूलों में अकादमिक स्तर को सुधारने और बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से अब स्कूलों को कई मानकों पर अपना प्रदर्शन सुधारना होगा। केविएस से जुड़े स्कूलों में बेहतर संसाधन और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अब स्कूलों को निर्धारित मानकों पर खरा उतरना पड़ेगा। केवि स्कूलों को सात मानकों के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाएगी। स्कूलों को चार श्रेणियों में रैंकिंग दी जाएगी। रैंकिंग के जरिए स्कूलों के साल भर के प्रदर्शन पर भी नजर रखी जाएगी। अंत में रैंकिंग के आधार पर स्कूलों को खामियों की जानकारी भी मिलेगी ताकि वे अपने प्रदर्शन को बेहतर कर सकें। देहरादून की बात करें तो यहां तकरीबन एक दर्जन केंद्रीय विद्यालय हैं। इन स्कूलों के परीक्षा परिणामों पर गौर करें तो कुछ चुनिंदा स्कूलों का परिणाम बेहतरीन और कुछ स्कूलों का औसत रहता है। रैंकिंग व्यवस्था के बाद इन स्कूलों को अपने प्रदर्शन का आंकलन करने में भी काफी मदद मिलेगी।

    सात मानकों पर होगी रैंकिंग
    रैंकिंग के पैमाने में केंद्रीय विद्यालयों का आंकलन सात मानकों के आधार पर होगा। स्कूलों को उनके शैक्षिक प्रदर्शन, स्कूल प्रशासन, सामाजिक रूप से भागीदारी, स्कूल अवसंरचना, वित्त ग्रेस अंक व निरीक्षकों द्वारा समग्र पर्यवेक्षण के आधार पर किया जाएगा। खास बात यह कि इन सात मानकों के लिए अलग अलग अंक निर्धारित हैं, इन्हीं अंकों के जोड़ से रैंक प्रदान की जाएगी। रैंक चार श्रेणियों में प्रदान की जाएगी। इनमें बेहतरीन प्रदर्शन (उत्कृष्ट) करने वाले स्कूलों को ‘ए’ श्रेणी, बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूल ‘बी’, अच्छा प्रदर्शन पर ‘सी’ और प्रदर्शन का स्तर मानकों के अंक औसत रहने पर ‘डी’ श्रेणी में रखा जाएगा।

    यह है अंक विभाजन
    मानक अंक
    शैक्षणिक प्रदर्शन 500
    स्कूल अवसंरचना 150
    स्कूल प्रशासन 120
    वित्त 70
    सामुदायिक भागीदारी 60
    ग्रेस अंक 90
    निरीक्षण 10
    ……….
    कुल अंक 1000
    ……….
    प्रतिशत के आधार पर निर्धारित हैं श्रेणियां
    प्रतिशत श्रेणी
    80-100 प्रतिशत ‘ए’ (उत्कृष्ट)
    60-79.9 प्रतिशत ‘बी’ (बहुत अच्छा)
    40-59.9 प्रतिशत ‘सी’ (अच्छा)
    40 से कम ‘डी’ (औसत)