दत्त बायोपिक में होगा क्या यही प्यार है…

0
768

संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही बायोपिक में उनकी पहली फिल्म ‘रॉकी’ के गाने ‘क्या यही प्यार है..’ को रीक्रिएट किया जाएगा। 1981 में संजय दत्त की बतौर हीरो पहली फिल्म ‘रॉकी’ के लिए ये गाना लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया था और आरडी बर्मन ने इसे संगीतबद्ध किया था। इस गाने को संजय दत्त और टीना मुनीम की जोड़ी पर फिल्माया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, इस गाने को अमाल मलिक रिक्रिए करने जा रहे हैं। उनके भाई अरमान मलिक इसे गाएंगे और इसे रणबीर कपूर-सोनम कपूर पर फिल्माया जाएगा। साथ ही इसे बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाएगा।

अगले साल 30 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर और सोनम कपूर के अलावा विक्की कौशल, करिश्मा तन्ना, मेहमान भूमिका में दिया मिर्जा और अनुष्का शर्मा हैं। परेश रावल और मनीषा कोईराला फिल्म में संजय दत्त के माता-पिता सुनील दत्त और नरगिस की भूमिकाओं में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का एक शेड्यूल बाकी है। अगले साल जनवरी में इसका ट्रेलर रिलीज होगा।