स्टूडेंट ओलंपिक गेम्स में ऋषिकेश के लाभांशु को गोल्ड

0
793

श्रीलंका में चल रहे तृतीय स्टूडेंट ओलंपिक इंटरनेशनल गेम्स- 2017 में ऋषिकेश के युवा पहलवान लाभांशु शर्मा ने पाकिस्तान के पहलवान को करारी शिकस्त देकर भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला। उन्होंने 120 किलोग्राम भार वर्ग की फ्री-स्टाइल कुश्ती में यह सफलता हासिल की।

स्टूडेंट ओलंपिक काउंसिल के सहयोग से स्टुडेंट ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ श्रीलंका के तत्वावधान में आयोजित कोलंबो शहर में 26 से 30 जुलाई तक तृतीय स्टूडेंट ओलंपिक इंटरनेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुश्ती सहित फुटबॉल, एथलेटिक्स व जूड़ो खेलों में दस देशों के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं।

रविवार को कोलंबो में फ्री-स्टाइल कुश्ती 120 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में भारत के लाभांशु शर्मा की भिड़ंत पाकिस्तान के पहलवान के साथ हुई। रोमांचक मुकाबले में लाभांशु ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को (8-6) से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।