ऋषिकेश के गंगा तटों पर शरद पूर्णिमा के स्नान के लिए भीड़

0
728
फोटाः कृष्णा रावत

ऋषिकेश,आज शरद पूर्णिमा है जिसके चलते ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर श्रधालुओ का ताँता लगा हुआ है, आज दान-पुण्य और गंगा स्नान कि परम्परा है। आज के दिन गंगा सनानं का विशेष महत्व होता है। माना जाता है की आज के दिन गंगा माँ में डुपकी लगाने से सरे कष्ठ दूर हो जाते है और पूण्य की प्राप्ति होती है।

बहुत से श्रद्धालु आज गंगा घाट में पूजा भी करते है। गंगा घाट में श्रद्धालुयों के भीड़ को देखते हुए प्रसाशन ने भी सुरक्षा के पुरे इंतज़ाम किये है ताकि किसी भी तरह की हताहत न हो सके। श्रद्धालु मानते है की आज के दिन माँ गंगा की पूजा अर्चना करने और यहाँ डुपकी लगाने से लोगों के सरे कष्ट दूर हो जाते है.