मलबा आने से गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग 12 घंटे से बंद

0
650

जिला मुख्यालय गोपेश्वर से पोखरी को जाने वाला मोटर मार्ग मंगलवार की रात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण टंगसा के समीप मलबा आने से बंद हो गया है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को तीन किमी पैदल चलकर मुख्य सड़क तक आना पड़ रहा है। जबकि यह स्थान जिला मुख्यालय से महज पांच किमी दूर है, बावजूद इसके लोनिवि 12 घंटे से अधिक समय से बंद सड़क को खोलने के लिए कोई कसरत ही शुरू नहीं की है।

चमोली गोपेश्वर मोटर मार्ग से पोखरी को जाने वाला लिंक मोटर मार्ग मंगलवार रात्रि में भारी वर्षा के कारण बंद हो गया था। मार्ग बंद होने के कारण स्कूली बच्चे, स्थानीय लोग तीन किमी पैदल चल कर मुख्य मार्ग पर आ रहे है। 12 घंटे से अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी अभी तक सड़क खोलने के लिए लोनिवि से कोई भी कार्य शुरू नहीं किया गया है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है।