कैट के आवेदन को तीन दिन, 20 के बाद नहीं होंगे आवेदन

0
660

एमबीए में दाखिले के लिए देशभर में होने वाले कॉमन एडमीशन टेस्ट (कैट-2017) के आवेदन को अब अंतिम तीन दिन बचे हैं। इच्छुक छात्र 20 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

कैट-2017 का स्कोर 31 दिसम्बर 2018 तक वैलिड रहेगा। वेबसाइट पर प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन संबंधी गाइड भी दी गई है ताकि उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में परेशानी न हो। इसके अलावा नॉन आइआइएम इंस्टीट्यूट की लिस्ट भी वेबसाइट पर दी गई है। पंजीकरण के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1800 रुपये और आरक्षित वर्ग को 900 रुपये देने होंगे। परीक्षा 140 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड 18 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।
करियर लांचर के निदेशक अमित मित्तल के अनुसार फॉर्म भरते वक्त अभ्यर्थी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं। जिनसे बचा जाना चाहिए। परीक्षा की आखिरी घड़ी में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए अभी से ही रेग्यूलर स्टडी शुरू कर दें। दिन में तीन से चार घंटे पढ़ने के लिए जरूर निकालें। मित्तल का कहना है कि मॉक टेस्ट काफी फायदेमंद है। इससे निरंतरता भी बनी रहेगी। पुराने प्रश्न पत्र रोज सॉल्व करें। ऐसा करने से आपकी प्रैक्टिस काफी अच्छी होगी और आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे।