पद्मावती का एक और पोस्टर रिलीज

0
592

विवादों में फंसी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का एक और नया पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में दीपिका ही नजर आ रही हैं।

इस पोस्टर को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म के क्लाइमेक्स का हिस्सा है। इसे लेकर एक और जानकारी मिली है कि ये पोस्टर खाड़ी देशों के लिए तैयार किया गया है, इसलिए फिल्म की रिलीज तारीख 30 नवंबर लिखी गई है। दुबई और खाड़ी देशों में ये फिल्म एक दिन पहले रिलीज होगी, जबकि भारतीय सिनेमाघरों में ये फिल्म 1 दिसंबर को पंहुचेगी।

इस वक्त दीपिका पादुकोण ने ही फिल्म के प्रमोशन की कमान संभाल रखी है और वे लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रही है। इस फिल्म को देश के चुनिंदा सिनेमाघरों में इसका 3 डी वर्शन भी रिलीज किया जाएगा। इस भव्य फिल्म का बजट 175 करोड़ आंका गया है।