कोर्ट में बहस के दौरान भिड़े वकील

0
640

एक अधिवक्ता ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) पर बेवजह गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।खटीमा में एपीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन किया।

पुलिस को दी तहरीर में अधिवक्ता लालाराम ने कहा कि सोमवार दोपहर वह एक मुकदमे की पैरवी के लिए अदालत में गए थे। इसी दौरान सहायक अभियोजन अधिकारी ने उन्हें धक्का दिया। विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर दी। कुछ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया। इसके बाद कोतवाली में प्रदर्शन कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।