मीडिया पर रोक दाल में कालाःप्रीतम सिंह

0
560

काशीपुर, सचिवालय में मीडिया की रोक पर राजनीति गर्मा गयी है, पीसीसी चीफ प्रितम सिंह ने कहा कि क्या सरकार अपने कारनामों को मीडिया से छुपाना चाहती है जो मीडिया से दूरी बनायी जा रही है, काशीपुर में पत्रकारों से रुबरु होते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि सरकार का निर्णय चौथे स्तम्भ का अपमान है, वहीं उन्होने कहा कि सरकार के इस निर्णय की जितनी भी निंदा की जाय कम होगा।

खिर क्या वजह है जो सरकार मीडिया पर पाबंदी लगा रही है? उसको स्पष्ट करना चाहिए, आखिर क्या हो रहा सचिवालय में एेसा जो मीडिया को सचिवालय में बैन किया जा रहा है? उन्होने कहा कि, सरकार के इस निर्णय से यही लगता है कि दाल में कुछ काला है।”