कहां है सरकार..लग ही नहीं रहा

0
678

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि शराब नीति बनाने में फेल राज्य सरकार अब मातृशक्ति की सुरक्षा में भी असफल साबित हो रही है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में गली-मोहल्लों व स्कूल व मंदिर के आसपास खोली गई दुकानों का लगातार विरोध हो रहा है। आंदोलन कर रही महिलाओं के साथ

शराब माफिया अभद्रता कर रहे हैं। मारपीट की जा रही है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके बावजूद सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

उन्होंने कहा कि राज्य गठन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति का सम्मान न कर पाने वाली भाजपा सरकार को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने गरीबों के सस्ते राशन की कीमतें बढ़ाने पर सरकार को गरीब विरोधी करार दिया।

साथ ही कहा कि खटीमा में रंगदारी मांगने वाले भाजपा नेता पर अब दुष्कर्म का भी मामला दर्ज हो गया है। इससे सत्ता के मद में चूर भाजपा का असली चेहरा भी सामने आने लगा है। कांग्रेस इन मामलों को पुरजोर तरीके से उठाकर सड़कों पर उतरेगी।