सीएससी पर मिलेंगे सस्ती दरों की एलईडी बल्ब

0
734

देहरादून। अब कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर भी सस्ती दरों की एलईडी बल्ब मिलेंगे। प्रदेश में करीब चार हजार सीएससी हैं और केंद्र सरकार के उपक्रम एनर्जी एफिसियंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के राज्य ऑफिस को कुछ सीएससी से आर्डर भी मिल चुके हैं। दरअसल, सचिव ऊर्जा राधिका झा ने एक करोड़ बल्ब बांटने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, 29 नवम्बर को देहरादून से एलईडी बल्ब वितरण योजना की शुरुआत हुई थी। छह महीने में कम से कम 54 लाख बल्ब बांटने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन दो साल होने को हैं और अभी तक 41 लाख बल्ब ही बांटे गए हैं। क्योंकि यह योजना हिचकोले खाती रही। ईईएसएल ने जिन एजेंसियों को काउंटर लगाकर बल्ब बांटने का जिम्मा दिया था, उन्होंने कम मुनाफा होने का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए थे। कई महीने तक तो योजना ठप पड़ी रही। इसके बाद ईईएसएल ने डाक विभाग से करार किया। वर्तमान राजधानी के मुख्य डाकघर समेत प्रदेश के अधिकांश डाकघरों में बल्ब उपलब्ध हैं। हालांकि, अब नई एजेंसियों से भी करार किया गया है, जिन्होंने जगह-जगह काउंटर लगाए हैं। ईईएसएल के मुताबिक, कॉमन सर्विस सेंटर तक लोगों की पहुंच आसान है। इसलिए यह फैसला लिया गया है।