गुलदार ने नौ बकरियों को बनाया शिकार

0
970

नागथात/विकासनगर। रामपुर गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार ने हमला कर नौ बकरियों को मार गिराया। गुलदार के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है।

बुधवार को गांव निवासी बलवीर सिंह बकरियों को चराने के लिए बैराटखाई के समीप स्थित जंगल ले गए थे। इस दौरान झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने झुंड पर हमला कर दिया। बकरियों की आवाज सुनते ही कुछ दूरी पर पेड़ के नीचे बैठे बलवीर बकरियों की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने देखा कि कुछ दूरी पर सात बकरियां मरी पड़ी है। पीड़ित ने बताया कि दो बकरियों के शव का कुछ पता नहीं चला। गुलदार उन्हें अपने साथ खींच कर जंगल के अंदर ले गया। उन्होंने गांव के आसपास गश्त बढ़ाने की भी मांग की है। वन बीट अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि विभागीय प्राविधानों के अनुसार पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा।